– हत्या करने के बाद शव को शौचालय टंकी डाल कर बड़े भाई पंकज को सूचना देकर हो गया फरार
– मृतक मूल रूप से सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया का रहने वाला– बड़े बेटे पंकज की सूचना पर कासिम बाजार थाना पुलिस ने शौचलय टंकी से सुरेंद्र राय का शव किया बरामद
मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग नया टोला निवासी रिटायर्ड सैनिक सुरेंद्र प्रसाद राय हत्याकांड के पीछे छोटे बेटे से कई वर्षों से चली आ रही पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. हालांकि हत्या के बाद से ही छोटा बेटा अमरजीत उर्फ चंदन फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे का सच सामने आयेगा.
बताया जाता है कि सुरेंद्र प्रसाद राय मूल रूप से सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जो सैना में था और सेवानिवृति के बाद वह चुआबाग नया टोला में घर बना कर रहने लगा था. बड़ा बेटा पंकज सहित तीन बेटा सैना है, जबकि छोटा बेटा चंदन घर पर ही रहता था. चंदन एक फाइनसेंस कंपनी चलता है. जिसमें उसका काफी घाटा हुआ था. जिसके बाद वह तनाव में रहने लगा था. जबकि रिश्तेदार की एक लड़की का भी चंदन से अफेयर की बात कही जा रही है. जिससे एक बेटा भी है. मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. इन्हीं सभी बातों को लेकर कई वर्षों से दोनों बाप-बेटे के बीच विवाद चला आ रहा था. जिसके कारण बेटे ने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि अभी तक इस मामले में बेटे पंकज अथावा अन्य बेटों ने कुछ भी लिखित थाने में नहीं दिया है.बड़े बेटी की सूचना पर पुलिस ने शव किया बरामद, छोटो बेटा फरार
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि पंकज कुमार थाना आकर सूचना दिया कि उसके छोटे भाई अमरजीत उर्फ चंदन ने उसे मंगलवार की सुबह 5 बजे कॉल कर बताया कि उसने पिता की हत्या कर दी है और शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया है. पुलिस पंकज के साथ उसके घर पहुंची और शव को शौचालय की टंकी से बरामद किया. पेट में कई दो-तीन छेंद है. जिससे लगता है कि गोली मार उसकी हत्या की गयी है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही इसका खुलासा हो पायेंगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि छोटा बेटा फरार है और उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है. पुलिस उसे ढूढ़ रही है. अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है