22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने ग्रामीणों के बीच राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड का किया वितरण

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सरकार आपके द्वारा सह विशेष विकास शिविर का आयोजन

प्रतिनिधि, मुंगेर. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को सदर प्रखंड के जानकी नगर पंचायत के एससी-एसटी टोले में सरकार आपके द्वार सह विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को जहां उनके लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से दिये जा रहे लाभों की जानकारी दी. वहीं उनसे इन योजनाओं को लाभ उठाने की अपील की. शिविर में मौजूद लाभुकों के बीच डीएम ने राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों का वितरण किया. वहीं दूसरी ओर स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में महिला की गोद भराई रस्म जिलाधिकारी ने निभायी. डीएम ने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य सरकार आपके द्वार के तहत आप सबों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ घर बैठे उपलब्ध कराना है. डीएम ने कहा कि पंचायत के मुखिया द्वारा भी आप सभी को इन योजनाओं की जानकारी दी जाती है. ऑनलाइन के साथ ही आप प्रखंड या जिला मुख्यालय के संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि आप सबों को किसी भी प्रकार के दस्तावेज निर्माण में कोई बिचौलिया परेशान करे अथवा अवैध राशि की मांग करे, तो तत्काल उसकी शिकायत संबंधित पदाधिकारी अथवा सीधे मेरे मोबाइल पर दें. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, उप निदेशक सांख्यिकी आनंद प्रकाश, स्थानीय मुखिया सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel