मुंगेर 28 जून को होने वाले नगर पालिका उपनिर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर बुधवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही 30 जून को मतगणना कार्य की बिंदुवार समीक्षा की गयी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक सहित अन्य उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि 8 बूथों पर यह चुनाव कराया जाना है. इसलिए बूथ पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाओं के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी पूर्ण कर लें. उन्होंने ईवीएम का रैंडमाइजेशन को लेकर आयोग के निर्देशानुसार करवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही डिस्पैच के लिए आवश्यक वाहनों की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया. उन्होंने सामग्री कोषांग को चुनाव संबंधी सभी सामग्री की पैकिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान के पश्चात ईवीएम रखने के लिए बने स्ट्राॅग रूम की जांच कर लें तथा आरओ से इससे संबंधित प्रमाण पत्र ले लें. मतदान एवं मतगणना के दिन नियंत्रण कक्ष की तैयारी से संबंधित समीक्षा की गई, ताकि पोलिंग की स्थिति का जायजा सहित अन्य जानकारी का आदान प्रदान किया जा सके. साथ ही मतदान के पश्चात ईवीएम प्राप्ति हेतु स्ट्राॅग रूम के पास ही उसके रिसिविंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इससे संबंधित प्रशिक्षण 27 जून को चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक रूप से दे दें, ताकि मतदान के दिन किसी तरह की कोई शिकायत न मिले. उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र में सीसीटीवी संस्थापन कराने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी तथा मतदान एवं मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है