हवेली खड़गपुर. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को हर महीने घरेलू कनेक्शन स्मार्ट एवं नॉन स्मार्ट (नॉर्मल) मीटर पर प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. इसके प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को विद्युत शक्ति केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, खड़गपुर के सहायक विद्युत अभियंता शशिकांत ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी डीएस (ग्रामीण, शहरी) एवं कुटीर ज्योति के सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त दी जा रही है. 125 यूनिट के बाद जितना खपत होगा उसका ही यूनिट चार्ज, फिक्स चार्ज व एनर्जी ड्यूटी लगेगा. यह योजना सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को दी जाएगी. जिनके पास विद्युत विभाग का वैध कनेक्शन है, उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि अगले तीन साल में सरकार द्वारा सभी घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने हेतु सब्सिडी भी दी जाएगी. मौके पर सहायक सूचना प्रद्योगिकी प्रबंधक अंकित कुमार शर्मा, कनीय विद्युत अभियंता शामपुर पप्पू कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है