22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमडीएम में व्यावसायिक के बदले घरेलू गैस सिलिंडर का हो रहा उपयोग

मध्याह्न भोजन योजना में हेराफेरी का मामला हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस बार योजना में व्यावसायिक गैस सिलिंडर के बदले घरेलू गैस सिलिंडर के उपयोग का मामला सामने आया है

तारापुर.

मध्याह्न भोजन योजना में हेराफेरी का मामला हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस बार योजना में व्यावसायिक गैस सिलिंडर के बदले घरेलू गैस सिलिंडर के उपयोग का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब रिपोर्टिंग कंपनी के स्तर पर खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के राज्याधिकारी को गैर सिक्युरिटी सिलिंडर वापस कराने का अनुरोध किया गया. मालूम हो कि प्रखंड के 81 विद्यालयों में इंडेन कंपनी द्वारा व्यावसायिक गैस सिलेंडर 19 किलो वजन का गैर सिक्युरिटी सिलिंडर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन एक दर्जन विद्यालय को छोड़ कर किसी भी विद्यालय द्वारा व्यावसायिक सिलेंडर का उठाव नहीं किया जा रहा है. यूं कहें कि मध्याह्न भोजन में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर राशि की हेराफरी की जा रही है. इस मामले में गैस एजेंसी आईओसीएल, बीपीसीएल एवं एचपीसीएल के अनुरोध पर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव उपेंद्र कुमार ने निदेशक, मध्याह्न भोजन योजना, शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर विद्यालयों को संबंधित कंपनी को सिलेंडर वापस करने हेतु कार्रवाई का अनुरोध किया है.

निदेशक ने डीपीओ को पत्र लिखकर सिलिंडर वापस करने का दिया निर्देश

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को वितरकों को सिलेंडर वापस करने का निर्देश देते हुए कहा है कि ज्यादातर विद्यालयों में घरेलू गैस कनेक्शन का उपयोग किया जा रहा है. जिससे व्यवसायिक सिलेंडर अनुपयोगी रह जा रहा है. उच्चधिकारियों के पत्र को संलग्न करते हुए स्थानीय गैस वितरक जय मां भगवती एजेंसी के प्रोपराइटर सह पूर्व फौजी रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बीइओ को पत्र लिखकर विद्यालयों से गैर सिक्योरिटी सिलेंडर वापस करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि विद्यालयों द्वारा उन्हें सिलेंडर वापस नहीं किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel