22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डबल इंजन की सरकार लगातार अल्पसंख्यकों का कर रही अपमान : राजद

अल्पसंख्यकों के विरुद्ध रूखा व्यवहार, मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना और प्राइवेट स्कूल की मनमानी को लेकर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने शनिवार को दौलतपुर में बैठक की गयी.

जमालपुर. अल्पसंख्यकों के विरुद्ध रूखा व्यवहार, मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना और प्राइवेट स्कूल की मनमानी को लेकर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने शनिवार को दौलतपुर में बैठक की गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार जदयू और भाजपा के मंत्री व विधायक अल्पसंख्यक समाज का अपमान कर रहे हैं. उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईद के दिन निश्चित रूप से मस्जिद के बाहर लोग नमाज पढ़ेंगे और उसकी निगरानी राजद करेगा. उन्होंने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय को अबतक अपना भवन नहीं मिला है. इसके लिए कई जगह चयन किया, लेकिन जमीन नहीं मिली. हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय जमालपुर नगर परिषद के अंतर्गत बनाया जाए, क्योंकि मुंगेर मुख्यालय से ही मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर है. साथ ही यहां आवगमन की सुविधा है. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं रुकने का मुख्य कारण शिक्षा क्षेत्र में नियमन और निगरानी की कमी है. शिक्षा का व्यवसाय कारण बढ़ने से निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ाते हैं और अनावश्यक शुल्क वसूलते हैं. मनमाने तरीके से पोषक और किताबें भी दो-तीन साल में ही बदल देते हैं. मंच संचालन जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने किया. मौके पर रविंद्र कुमार रवि, कन्हैया यादव, आलोक कुमार, अशोक यादव, बरकत कुरेशी, राज गुप्ता, लालू प्रसाद यादव, सुरेश मंडल, राकेश चौधरी, विमल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel