मुंगेर. शहर के नीलम चौक पानी टंकी के समीप आईइएमए हॉल में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें सत्र 2025-27 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. नयी कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से जहां डॉ पीएम सहाय को अध्यक्ष चुना गया, वहीं शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ आशुतोष कुमार को सचिव चुना गया, जबकि डॉ नागमणी कोषाध्यक्ष बने. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर डॉ एससी विश्वकर्मा एवं डॉ बीबी बोस, संयुक्त सचिव पद पर डॉ वाईपी विभाकर व आशा अलका एवं प्रवक्ता पद के लिए डॉ सुधीर कुमार को मनोनीत किया गया. बैठक में मौजूद शहर के चिकित्सकों ने नई कार्यकारी टीम को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त किया कि चिकित्सक हित में उचित निर्णय लेंगे. नवनियुक्त सचिव आशुतोष कुमार ने उपस्थित चिकित्सकों को भरोसा दिलाया कि नयी टीम आप लोगों के सहयोग से हमेशा चिकित्सक हित में काम करेगी और आइएमए मुंगेर को एक नयी ऊंचाई तक ले जाने का काम करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है