28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये डॉ सैमुअल हैनीमैन

होम्योपैथिक चिकित्सा के हैं जनक

असरगंज. नगर पंचायत असरगंज के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ संजय उपाध्याय की अध्यक्षता में होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल क्रिश्चियन फेड्रिक हैनीमैन की 270वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख चिकित्सक डॉ सुधीर रंजन सिंह, डॉ एसपी शर्मा, डॉ शिवकुमार पूर्वे, डॉ संजय उपाध्याय, समाजसेवी डॉ राकेश कुमार एवं डॉ मनोरंजन कुमार सिंह ने डॉ हैनीमैन की प्रतिमा का अनावरण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ राकेश कुमार ने कहा कि होम्योपैथिक का मूल मंत्र सम समयः समयति यानी समानता रूपी चिकित्सा पद्धति है. उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक पद्धति को दबाने के लिए डॉक्टर हैनीमैन को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी. बावजूद 21वीं सदी में पूरे विश्व में लगभग ढाई सौ देशों में होम्योपैथिक का प्रचलन है. खासकर भारत में प्रत्येक घरों तक होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पहुंच चुका है और रोगी दवा के सेवन से ठीक भी हो रहे हैं. समारोह में चिकित्सकों ने डॉ सैमुअल हैनीमैन के जीवनी पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को सुगम, सुलभ एवं सस्ती चिकित्सा पद्धति बताया.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर डॉ महेश मंडल, डॉ सुधांशु उपाध्याय, डॉ संजय कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ अशोक यादव, डॉ राज कुमारी, बेबी देवी सहित असरगंज, सुल्तानगंज, संग्रामपुर, शाहकुंड, शंभुगंज के होमियोपैथिक चिकित्सक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel