22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस को देख अवैध रूप से बालू लोड कर रहा चालक फरार, ट्रैक्टर जब्त

अवैध रूप से बालू उत्खनन एवं खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को मुंगेर के खान निरीक्षक ने तारापुर के देवगांव में बालू लदा हुआ ट्रैक्टर एवं ट्रेलर को जब्त किया.

तारापुर. अवैध रूप से बालू उत्खनन एवं खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को मुंगेर के खान निरीक्षक ने तारापुर के देवगांव में बालू लदा हुआ ट्रैक्टर एवं ट्रेलर को जब्त किया. जबकि चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में खान निरीक्षक अभिमन्यु कुमार ने तारापुर थाना में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. खनन निरीक्षक ने कहा है कि पुलिस बल के साथ तारापुर थाना क्षेत्र के गिद्दा एवं भेड़ा नदी के समीप देवगांव क्षेत्र में बालू के अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गयी. इस दौरान नदी के समीप एक लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर बीआर51जी-1792 पर पीला बालू लोड किया जा रहा था. तभी छापामारी दल को देखकर ट्रैक्टर मालिक एवं चालक फरार हो गया. लेकिन ट्रैक्टर को जब्त कर तारापुर थाना को सुपूर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर लोड खनिज के संबंध में वाहन मालिक अथवा चालक द्वारा कोई परमिट या चालान प्रस्तुत नहीं किया गया. जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त स्थल पर अवैध रूप से बालू का खनन एवं परिवहन किया जा रहा था जो बिहार खनिज नियमों का उल्लंघन है. इससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई है. जब्त ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel