तारापुर : थाना के समीप शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक नशेड़ी को तारापुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि शहीद चौक के समीप नशे में एक युवक हंगामा कर रहा था. सूचना पर पहुंचे थाना में पदस्थापित जमादार कमलाकांत पांडेय वहां पहुंचे और हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार नशेड़ी वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरहा गांव निवासी पप्पू सिंह है. उत्पाद थाना मधुरा ले जाकर ब्रेथ एनेलाइजर से जांच कराकर चिकित्सकीय जांच के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जांच में चिकित्सक शराब पीने की पुष्टि की. गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है. पिता ने पुत्र की गुमशुदगी का मामला कराया दर्ज असरगंज : अद्रास गांव निवासी अरुण कुमार मिश्रा ने अपने 26 वर्षीय पुत्र प्रवीर कुमार पारस उर्फ मानस के गुमशुदगी का मामला असरगंज थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि 10 मई को गांव से भागलपुर में आयोजित शादी में शामिल होने निकला था. लेकिन वापस घर नहीं आया. रिश्तेदार और दोस्त के पास खोजबीन किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है. साथ ही उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है