27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव नियुक्ति राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से अंचलों में काम-काज ठप

बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ जिले के नौ अंचलों में तैनात सभी नव नियुक्ति राजस्व कर्मचारी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में सात मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

जिले के नौ अंचलों में 34 में से 30 नव नियुक्ति राजस्व कर्मचारी हैं हड़ताल पर, लोगों की बढ़ी परेशानी

मुंगेर. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ जिले के नौ अंचलों में तैनात सभी नव नियुक्ति राजस्व कर्मचारी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में सात मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण अंचलों में काम-काज पुरी तरह से ठप है. जिसके कारण दाखिल-खारिज, परिमार्जन सहित सभी काम-काज बुरी तरह से ठप हो गया है और दूर-दूर से अंचल में काम कराने वाले आम लोगों के साथ ही छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंगेर जिले में 9 अंचल हैं, जहां कुल 34 राजस्व कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन चार पुराने राजस्व कर्मचारियों को छोड़ कर 30 नव नियुक्ति राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर चले गये है. जिसके कारण अंचल कार्यालय में राजस्व से संबंधित सभी कार्य पूर्णतः ठप हो गया है. राजस्व कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से अंचलों में जहां दाखिला खारिज, परिमार्जन, भू-लगान, आधार सिंडिग, भू-मापी का काम नहीं हो रहा है. वहीं अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अंचल से संबंधित रिपोर्ट समेत अन्य कई कार्य ठप है. खासकर छात्र- छात्राओं को जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर काफी परेशानी हो रही है.

क्या है राजस्व कर्मचारियों की मांग

राजस्व कर्मचारी 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिसमें नव नियुक्ति राजस्व कर्मचारियों को गृह जिला में पदस्थापना करने, सभी राजस्व कर्मचारी को कार्य एवं योग्यता के आधार पर वेतन सुधार करते हुए वेतन 1900 के स्थान पर 2800 करने, राजस्व कर्मचारियों को अतिरिक्त पंचायतों का प्रभार हटाते हुए अन्य किसी कार्य में नहीं लगाने की मांग शामिल है. जबकि सभी पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारियों के रिक्त पदों का यथा शीघ्र भरने, राजस्व कर्मचारी को सुरक्षा एवं सम्मान की गारंटी सुनिश्चित करने, राजस्व कर्मचारियों को बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति बनाने से मुक्त करने की मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel