नाला का अतिक्रमण कर बनाये गये पक्का निर्माण को तोड़ कर निगमकर्मियों ने हटाया
मुंगेर. नगर निगम की ओर से शुक्रवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. निगम ने शहर के कौड़ा मैदान और उसके आस-पास से जहां अतिक्रमण हटाया गया, वहीं नालों का अतिक्रमण कर बनाने ये पक्का निर्माण को खंती और जेसीबी मशीन से तोड़ कर हटा दिया. अतिक्रमण के खिलाफ निगम के इस कड़े तेवर से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी है. इधर निगम की ओर से लगातार माइकिंग कर सड़कों व फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही थी.कई स्थानों पर निगम कर्मचारियों को करना पड़ा विरोध का सामना
नगर निगम की पूरी टीम जेसीबी मशीन, मजदूर व अन्य साधन लेकर निगम कार्यालय से सीधे कौड़ा मैदान की ओर निकल गयी. टीम में तीन ट्रैक्टर, एक बुलडोजर, एक दर्जन पदाधिकारी, दो दर्जन मजदूर शामिल थे. कौड़ा मैदान चौक पर पूर्व सूचना के अनुसार पहले से ही कासिम बाजार थाना की पुलिस टीम मौजूद थी. जेसीबी मशीन से दुकान के आगे अवैध रूप से निकाले गये शेड, बांस-बल्ली के सहारे किये गये अतिक्रमण को नोंच दिया गया, जबकि नालों को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. दुकान व घरों के आगे नालों पर किया गया पक्का निर्माण को जेसीबी मशीन व खंती से मजदूरों ने तोड़ कर हटा दिया. टीम कोड़ा मैदान चौराहा से मनसरी तले मोड़ तक से अतिक्रमण हटाया. एक बुजुर्ग महिला ने विरोध किया, लेकिन महिला पुलिसकर्मी ने उसे शांत करा दिया. इधर कौड़ा मैदान से अंबे तक किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान कई स्थानों पर निगम कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली. इस दौरान छह दुकानदारों से छह हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया.पूरबसराय पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को हड़काया
कौड़ा मैदान में कार्रवाई समाप्त होने के बाद टीम शादीपुर के रास्ते पूरबसराय पहुंची. गुरुवार जहां से अतिक्रमण को हटाया गया था वहां पर अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया. जहां भी अतिक्रमण दिखा वहां से अतिक्रमण हटाया गया. पूरबसराय में दुकानदारों को खूब हड़काया गया. उनको चेतावनी दी गयी कि अगर यहीं रवैया रहा तो समान जब्त कर जुर्माना की राशि प्रतिदिन वसूल की जायेगी. इसके बावजूद आदत में सुधार नहीं हुआ तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान में स्वच्छता पदाधिकारी पिंटू कुमार, गुलाम रब्बानी, लेखपाल संजय सिंह, स्टाल प्रभारी प्रमोद कुमार, सफाई प्रभारी राहुल सिंह, कर संग्रहक कुंदन कुमार, अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार सहित अन्य निगम कर्मी व पुलिसकर्मी शामिल थे.अतिक्रमण हटाने को लेकर करायी जा रही माइकिंग
नगर निगम की ओर से बाजार क्षेत्र में लगातार ई-रिक्शा से माइकिंग करायी जा रही है. माइकिंग में दुकानदारों को निर्देश दिया जा रहा है कि फुटपाथ व सड़क किनारों का अतिक्रमण ना करें. जिन्होंने भी अतिक्रमण कर रखा है वे अविलंब अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा निगम की टीम अपने स्तर से अतिक्रमण हटायेगी. सामानों को जब्त कर जुर्माना वसूल करने के साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है