27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

73428 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन का इंजन हुआ फेल, परेशान रहे रेलयात्री

73428 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन का इंजन फेल हो जाने के कारण बुधवार की सुबह सैकड़ों रेल यात्री परेशान हो गए.

जमालपुर. 73428 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन का इंजन फेल हो जाने के कारण बुधवार की सुबह सैकड़ों रेल यात्री परेशान हो गए. हालांकि बाद में इंजन को किसी तरह ठीक किया गया, परंतु धरहरा रेलवे स्टेशन पर इंजन में एक बार फिर तकनीकी बाधा उत्पन्न हो गयी, जिसके बाद पूछताछ काउंटर से अनाउंसमेंट किया गया कि जिन्हें जल्द जमालपुर जाना है. वह पीछे से आ रही विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस से जमालपुर चले जाएं. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार 73428 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन किऊल से अपने निर्धारित समय प्रातः 5:10 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई, परंतु उरैन और कजरा रेलवे स्टेशनों के बीच डेमू ट्रेन का इंजन फेल कर गया. इसके बाद काफी देर तक वहां गाड़ी रुकी रही. किसी प्रकार इंजन के ड्राइवर द्वारा डेमू ट्रेन के पिछले इंजन को स्टार्ट किया गया और इसी से ट्रेन को आगे के लिए बढ़ाया गया, परंतु धरहरा रेलवे स्टेशन पहुंचने के साथ ही डेमू ट्रेन के पिछले इंजन में भी कोई तकनीकी बाधा आ गयी, जिसके बाद यात्री परेशान हो गये. इस ट्रेन के पीछे 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ रही थी. धरहरा रेलवे स्टेशन पर पूछताछ काउंटर से यात्रियों को सूचना दी गई कि पहले विक्रमशिला एक्सप्रेस यहां से रवाना होगी. जिसके बाद 73428 डाउन डेमो ट्रेन से उतरकर यात्री विक्रमशिला ट्रेन पर सवार हो गए. उल्लेखनीय है कि रैक लिंक सिस्टम के अनुसार डेमो ट्रेन का परिचालन होता है. जिस डेमो ट्रेन का इंजन में तकनीकी बाधा आई थी, वही ट्रेन 73421 बनकर जमालपुर से किऊल के लिए रवाना होती है. यहां से इस ट्रेन का रवाना होने का समय प्रातः 7:20 बजे है, परंतु यह ट्रेन 8:25 बजे जमालपुर से रवाना हो पाई. दूसरी तरफ किऊल से यही ट्रेन 73422 डाउन बनकर जमालपुर आती है और जमालपुर से एक बार फिर 73430 डाउन बन कर जमालपुर से भागलपुर के लिए भी रवाना होती है. इंजन फेल होने के कारण इन सभी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel