26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इआरएमयू ने नयी लेबर नीति का किया विरोध, बंद करने की मांग

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच के तत्वावधान में डीजल शेड जमालपुर में गेट मीटिंग की गयी

जमालपुर.

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच के तत्वावधान में डीजल शेड जमालपुर में गेट मीटिंग की गयी. इसकी अध्यक्षता राजेश कुमार ने की. मीटिंग में यूनियन नेताओं ने न्यू लेबर कोड का जोरदार विरोध किया. शाखा सचिव शिवदयाल मंडल ने कहा कि नई लेबर नीति कर्मचारियों के हित में नहीं है. उसे अविलंब वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि रेलवे निजीकरण के दौर से गुजर रही है. यह निजीकरण भी रेलकर्मियों के हित में नहीं है. इसलिए निजीकरण को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नई तकनीक के साथ रेलवे में काम आरंभ हुआ है. इसलिए नए पदों का सृजन किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं रेलवे में लाखों पद रिक्त पड़े हुए हैं. जिसके कारण कार्यरत रेलकर्मियों पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ रहता है. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सत्यजीत कुमार ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम में ओपीएस जैसी व्यवस्था का प्रावधान किया जाए. उन्होंने कहा कि डीजल शेड जमालपुर में कर्मचारियों की जो भी समस्याएं सामने आएगी, उसका हर संभव समाधान का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन हमेशा से रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाती रही है. मीटिंग के दौरान रेलकर्मियों ने एआईआरएफ जिंदाबाद और ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. मौके पर रंजन सिंह, नीतू देवी, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, नरेश पासवान, आरती देवी, एपी सिंह सहित डीजल शेड के कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel