24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निरीक्षण में अनुपस्थित चिकित्सक से पूछा गया स्पष्टीकरण

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने रविवार को अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया.

वेतन स्थगित करने की सिविल सर्जन से की जायेगी अनुशंसा मुंगेर. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने रविवार को अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित मिले दो चिकित्सकों से जहां उन्होंने स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं दोनों चिकित्सक के वेतन स्थिगित करने की अनुसंशा सिविल सर्जन से किया जायेगा. डीएस की लगातार हो रही कार्रवाई से चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया है. सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को लेकर नये उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश प्रसाद लगातार सदर अस्पताल के वार्डों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. जिसमें बड़े पैमाने पर त्रुटियां मिल रही है. रविवार की सुबह 10 से 10:30 बजे तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड, एसएनसीयू, पिकू वार्ड और एनआरसी वार्ड का उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान प्रसव वार्ड में महिला चिकित्सक डॉ अलका कुमारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिली. जबकि एनआरसी वार्ड के कार्यालय कक्ष में ताला लटका हुआ था. वहां तैनात स्टाफ नर्स अनुपस्थित थी. एसएनसीयू और पिकू वार्ड में डा. रौशन की ड्यूटी थी, लेकिन डाक्टर ड्यूटी से अनुपस्थित थे. निरीक्षण के आधे घंटे बाद डा. रौशन एसएनसीयू वार्ड पहुंचे. उपाधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी ने सूचना दी तो डा.रौशन वार्ड पहुंचे थे. जबकि इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक व कर्मी उपस्थित मिले. उन्होंने बताया कि डा.रौशन, डा.अलका और एनआरसी वार्ड से अनुपस्थित नर्स को अनुपस्थित किया गया है. इन सबसे स्पष्टीकरण करते हुए वेतन रोकने की अनुशंसा सिविल सर्जन से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel