24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने प्रेक्षागृह में आवासित बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों के साथ बुधवार को प्रेक्षागृह पहुंचे

मुंगेर.

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों के साथ बुधवार को प्रेक्षागृह पहुंचे और वहां आवासित बच्चों से मुलाकत कर उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही जिम्मेदारों को वहां आवासित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने का निर्देश दिया. डीएम ने जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर द्वारा संचालित पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया. समिति द्वारा पर्यवेक्षण गृह में आवासित विधि-विवादित किशोरों से बातचीत के क्रम में गृह में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन-पानी, स्वास्थ्य, खेलकूद, मनोरंजन, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया. डीएम को जानकारी दिया गया कि पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों को कंप्यूटर, संगीत एवं योग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मुंगेर के संचालन एवं छोटे बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं से समिति काफी संतुष्ट हुई. जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं भंडार गृह में रखे अन्न एवं फ्रिज में रखे सब्जियों, फलों का निरीक्षण किया गया. मौके पर जिला निरीक्षण समिति के सदस्य सिविल सर्जन, डीपीओ एमडीएम, एएसपी मुख्यालय, सदस्य सचिव-सह-सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel