23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर में बड़े पैमाने पर बन रहा नकली सिगरेट, सीमावर्ती जिलों में हो रही सप्लाई

मुंगेर अवैध रूप से नकली हथियार, देशी व विदेशी शराब निर्माण के लिए पहले से जाना जाता है. अब मुंगेर अवैध व नकली सिगरेट निर्माण का केंद्र भी बन गया है.

हर माह 35 से 40 लाख से ज्यादा का बन रहा नकली सिगरेट

मुंगेर. मुंगेर अवैध रूप से नकली हथियार, देशी व विदेशी शराब निर्माण के लिए पहले से जाना जाता है. अब मुंगेर अवैध व नकली सिगरेट निर्माण का केंद्र भी बन गया है. एक माह के दौरान मुंगेर पुलिस ने छह लाख से अधिक का नकली सिगरेट बरामद किया है. जिसमें यह खुलासा हुआ कि मुंगेर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नकली सिगरेट का निर्माण कर इस धंधे में जुड़े सिंडिकेट के लोग मुंगेर व आसपास के जिलों में तस्करी कर आपूर्ति कर रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई में खुली निकली सिगरेट निर्माण की पोल

नकली सिगरेट निर्माण व तस्करी का खेल लंबे समय से मुंगेर में चल रहा है. लेकिन एक महीने के दौरान पुलिस ने दो कार्रवाई करते हुए 6 लाख मूल्य से अधिक का नकली सिगरेट जब्त किया है. जिसने इस अवैध कारोबार की पोल खोल कर रख दी. पूरबसराय थाना पुलिस ने 10 अप्रैल 2025 को दिलावरपुर में छापेमारी कर 5 लाख रुपये मूल्य का सिगरेट बरामद किया था. नकली सिगरेट की कीमत का आंकलन करने के लिए केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर व केंद्रीय उत्पाद शुल्क (सीजीएसटी एंड सीएक्स) को सौंप दिया गया. वहीं 11 मई 2025 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक गांव में दो कार्टून सिगरेट सहित स्कॉर्पियो जब्त किया. जिसे तस्करी कर बाहर आपूर्ति करने के लिए ले जाया जा रहा था. हालांकि सिगरेट बरामद करने के दौरान इस सिंडिकेट में जुड़े लोगों का पुलिस को कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ा.

संरक्षण में चल रहा खेल, हर माह 40 लाख का कारोबार

मुंगेर में बहुराष्ट्रीय कंपनी आईटीसी द्वारा सिगरेट कारखाना कई दशकों से संचालित किया जा रहा है. जिसकी आपूर्ति देश-विदेश में की जा जाती है. यही कारण है कि मुंगेर सिगरेट के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन अब यहां सिंडिकेट बना कर लोग बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से नकली सिगरेट का भी निर्माण किया जा रहा है. हर महीने 35 से 40 लाख रुपये का कारोबार हो रहा है. सिंडिकेट के लोग नकली सिगरेट को ब्रांडेड सिगरेट का नाम देकर इस धंधे में जुड़े लोगों को सिंडिकेट मुंगेर के अलावे पड़ोसी जिला और अन्य दूसरे राज्यों में भी सप्लाई की जा रही है. जिससे सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही है. हद तो यह है कि पूरबसराय थाना पुलिस दिवालपुर में छापेमारी कर एक घर से 5 लाख का सिगरेट बरामद करती है. लेकिन सिगरेट के धंधेबाजों को अब तक पहचान नहीं कर सकी है.

नकली सिगरेट की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है. एक महीने के दौरान दो बार निकली सिगरेट कई कार्टून बरामद किया गया. लगातार नकली सिगरेट, प्रसाधान निर्माण व तस्करी की सूचना पर पुलिस की छापेमारी जारी रहेगी. नकली कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel