21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान ! ठगों ने मुंगेर पुलिस साइबर थाना के नाम से बनायी फर्जी आइडी

साइबर ठगों ने हद ही पार कर दी. बेखौफ साइबर ठगों ने मुंगेर पुलिस साइबर थाना नाम से फर्जी आइडी बना कर सोशल मीडिया पर संचालित कर रहा है.

पुलिस ने मामले में लिया संज्ञान, कर रही जांच

मुंगेर. साइबर ठगों ने हद ही पार कर दी. बेखौफ साइबर ठगों ने मुंगेर पुलिस साइबर थाना नाम से फर्जी आइडी बना कर सोशल मीडिया पर संचालित कर रहा है. जिसमें एसपी, एसडीपीओ, पुलिस से जुड़ी पोस्ट, साइबर थाना की तस्वीर तक डाली गयी है. जब मुंगेर पुलिस के संज्ञान में मामला आया तो उसकी जांच शुरू कर दी. हालांकि अबतक साइबर ठगों का पता नहीं चल सका है.

बताया जाता है कि मुंगेर पुलिस साइबर थाना के नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से आइडी का उपयोग सोशल मीडिया पर कर रहा है. साइबर ठग ने इसे मुंगेर पुलिस आधिकारिक सोशल मीडिया साइट्स बताया है. एक मैसेज भी उसमें पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा है कि मुंगेर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर आपका स्वागत है. आप इस पेज से जुड़कर मुंगेर पुलिस से जुड़ी सभी पुष्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पर मुंगेर पुलिस के अधिकारी, थाना और पुलिस से जुड़ी कई तस्वीरें भी पोस्ट की गयी है. जब यह मामला संज्ञान में आया तो पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने इसे गंभीरता लेते हुए इसकी जांच का आदेश दिया है. एसपी ने बताया कि जिले में संचालित मुंगेर साइबर थाना का फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर मुंगेर पुलिस साइबर थाना नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से संचालित आइडी का उपयोग करने की बात सामने आयी है. मुंगेर पुलिस स्पष्ट करती है कि उक्त आइडी मुंगेर अथवा मुंगेर साइबर थाना का आधिकारिक हैंडल नहीं है. यह किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा हैंडल है, जिसकी जांच की जा रही है. मुंगेर पुलिस अपील करती है कि उक्त हैंडल पर किये गये पोस्ट को मुंगेर पुलिस का आधिकारिक बयान न समझें. मुंगेर पुलिस का आधिकारिक सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक पर @mungerpoliceofficialpage, एक्स हैंडल पर@munger_police, इंस्टाग्राम पर @munger_police और पब्लिक एप पर @munger_police नाम से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel