23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण-पत्र पर मिला चिकित्सक का फर्जी हस्ताक्षर

मुंगेर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मार्च 2019 को दिव्यांग प्रमाण पत्र संख्या 0090 जारी किया गया है.

– तकनीकी सेवा आयोग पटना द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जांच के लिए सिविल सर्जन को पत्र भेजने के बाद सामने आया मामला

मुंगेर

मुंगेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2019 में जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जिस प्रमाण पत्र पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. रमन कुमार का हस्ताक्षर अंकित है. उसने जांच के दौरान अब अपने हस्ताक्षर को फर्जी बताया है. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ गया है. हलांकि मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने इसके लिये जांच करने की बात कही है.

विदित हो कि तकनीकी सेवा आयोग पटना द्वारा मुंगेर जिला के नौवागढ़ी सिधेश्वर टोला निवासी प्रणव कुमार के मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र को जांच के लिये सिविल सर्जन मुंगेर को पत्र भेजा है. जिसके अनुसार प्रणव कुमार को मुंगेर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मार्च 2019 को दिव्यांग प्रमाण पत्र संख्या 0090 जारी किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के दिव्यांग रजिस्ट्रर पंजी के अनुसार पंजी क्रमांक 0090 दिनांक 25 मार्च 2019 पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. रमन कुमार का हस्ताक्षर है. इसमें प्रणव कुमार को 45 प्रतिशत मानसिक दिव्यांग बताया गया है. वहीं इसके बाद हाल में तकनीकी सेवा आयोग पटना द्वारा प्रणव कुमार के मुंगेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र को जांच के लिये सिविल सर्जन के पास भेजा गया है.

डा. रमन कुमार ने कहा हस्ताक्षर फर्जी

तकनीकी सेवा आयोग द्वारा नौवागढ़ी सिधेश्वर टोला निवासी प्रणव कुमार का दिव्यांगता प्रमाण पत्र सिविल सर्जन को भेजने के बाद सिविल सर्जन द्वारा डा. रमन कुमार से इस दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर उनके हस्ताक्षर से संबंधित जानकारी मांगी गयी, ताकि उसे तकनीकी विभाग को भेजा जा सके. हलांकि इसे लेकर डा. रमन कुमार ने भी सिविल सर्जन को पत्र भेजकर जानकारी दी है. जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि उक्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर जो हस्ताक्षर है. वह उनके द्वारा नहीं किया गया है.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel