धरहरा. प्रखंड थाना क्षेत्र में 21 जुलाई की रात हुये किसान योगेंद्र यादव उर्फ चूहो यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर नामजद अभियुक्त संतोष यादव को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि गिरफ्तार संतोष यादव माताडीह नयाटोला निवासी उमेश यादव का पुत्र है. जिसे फुलका मुसहरी समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि सोमवार की देर शाम किसान योगेंद्र यादव की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसका शव सोमवार की देर शाम गांव के ही खेत में पाया गया था. वहीं मामले को लेकर मृतक की पत्नी रूबी देवी ने धरहरा थाना में सात नामजद अभियुक्तों सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है