मुंगेर.
शहर के लालदवाजा में घर घुसने को लेकर एक ही परिवार के माता-पिता, भाई व बहू आपस उलझ गये और जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें मां-बेटा घायल हो गये और दोनों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने दोनों मां-बेटा को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बेटा ने कोतवाली थाना में अपने ही पिता, भाई व मां के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. घायल रूद्र कुमार ने बताया कि उसका फेसबुक के माध्यम से मुफस्सिल थाना क्षेत्रके शंकरपुर निवासी सुरूची से प्रेम हुआ. आग की चपेट में आने से उसका मुंह जल गया था. जिसका दाग उसके मुंह पर था. लेकिन मैंने उससे दो साल पहले शादी कर लिया. जब वह पत्नी के साथ घर आया तो उसे घर में घुसने नहीं दिया. जिसके बाद वह लुधियाना पत्नी के साथ कमाने चला गया. 20 मई को वह घर आया, लेकिन उसे घर में घुसने नहीं दिया. पुलिस भी घर में प्रवेश नहीं दिला पाया. जिसके कारण वह वासुदेवपुर काला पत्थर में किराया पर मकान लेकर रहने लगा. लेकिन मकान मालिक ने उसे कमरा खाली करने को कहा. जिसके कारण वह अपना छोटा बच्चा लेकर पत्नी के साथ लालदरवाजा अपने घर आ गया और घर में घूसने का प्रयास किया. लेकिन मां, पिता व भाई उसे घर में घूसने नहीं दिया. इसी को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें रूद्र कुमार का सर जख्मी हो गया. वहीं उसकी मां फूल देवी का सर भी जख्मी हो गया. दोनों एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है