हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के मंदिर टोला में मंगलवार को बकरी द्वारा भिंडी व मूंग की फसल चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में मंदिर टोला गांव निवासी महेश साह की पत्नी संजू देवी ने बताया कि पड़ोसी मनोज राम अक्सर मेरे खेत में लगे फसल को अपने बकरी द्वारा चरा देता है. मना करने पर गाली- गलौज करता है. मंगलवार को भी वह मेरा फसल चरवा रहा था. जब मैंने मना किया तो मनोज एवं उसका पूरा परिवार गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट किया. जिसमें मेरा भतीजा मुन्ना कुमार बीचबचाव करने आया तो मनोज राम ने ईंट से प्रहार कर उसका सर फोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है