पुलिस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बरियारपुर बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर तीन बटिया चौक पर मंगलवार की देर शाम विजयनगर निवासी मुन्ना मंडल के 35 वर्षीय पुत्र परमजीत कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस मामले में परिजनों द्वारा बरियारपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि परमजीत कुमार की हत्या आपसी विवाद में की गई है. परंतु हत्या कैसे हुई और क्यों हुई, कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस सदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी हत्या का खुलासा नहीं हो पाया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हो पायी है. जबकि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों ने बताया कि परमजीत की शादी तीन माह पूर्व हुई थी. मृतक की मां सीमा देवी अपनी छाती पीट कर रोते हुए कह रही थी कि मेरे सोना जैसे बेटा को किस पापी ने मार दिया. परमजीत की मौत से उसकी पत्नी विनीता देवी, पिता मुन्ना मंडल, उसका भाई विश्वजीत कुमार एवं दलजीत कुमार का भी रो-रो कर बुरा हाल है. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है