मुंगेर.
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खोरहा हरेली गांव निवासी गजेन्द्र साह के पुत्र विकास कुमार के अपहरण मामले में हवेली खड़गपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. जिसे पुलिस ने 12 जुलाई को खड़गपुर थाना क्षेत्र के अगैया नदी के समीप बरामद किया था. पीड़ित विकास कुमार ने आवेदन में बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है. भागलपुर का एक व्यक्ति, जो अपना नाम मुस्कान यादव बताता था. उसने फोन कर मुझे जमीन देखने भागलपुर बुलाया. जब वह अपने दोस्त सुजीत कुमार साह के साथ बाइक से नवगछिया जीरो माइल पहुंचा. वहां पहले से ही सात लोग मौजूद थे. उनलोगों ने जमीन दिखाने की बात बताकर मुझे अपनी गाड़ी में बिठा लिया. जबकि मेरे दोस्त को बाइक में तेल भराने की बात कहते हुए वहीं छोड़ दिया. जब उसने बिना अपने दोस्त के जाने से मना किया तो उनलोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उससे बकाया रुपया की मांग करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान उनलोगों ने मेरे पास रखे पांच हजार रुपये, सोने का चेन, चांदी का मठिया छीन लिया. साथ ही पे फोन और एटीएम का पासवर्ड बताने को कहा. नहीं बताने पर मारपीट किया. जिसके बाद एक सुनसान जगह पर झाड़ी के पास घर वालों को फोन करने कहा. इस बीच पुलिस पहुंच गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस दौरान शामपुर थाना क्षेत्र के भूधरणी गांव निवासी स्व. ओमप्रकाश यादव के पुत्र शिव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि शेष पांच भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि मामले में धपरी गांव का अंकित कुमार, दिलखुश कुमार, बांका जिला के खेसर निवासी राजू सिंह का पुत्र रितिक कुमार और प्रफुल्ल कुमार का पुत्र गोटू कुमार एवं एक अन्य व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रह ही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है