24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की शॉर्ट सर्किट से कार गैरेज में लगी आग, कई वाहन जले

सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में रहमतपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात मल्टीब्रांड ऑटो कार गैरेज में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

तारापुर अनुमंडल व असरगंज थाना के फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

असरगंज. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में रहमतपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात मल्टीब्रांड ऑटो कार गैरेज में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. अगलगी की सूचना पर तारापुर अनुमंडल एवं असरगंज थाना से फायर ब्रिगेड की टीम दमकल लेकर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. इस घटना में लगभग लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

बताया जाता है कि मल्टीब्रांड ऑटो कार गैरेज में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग इतना भयावह रूप ले लिया कि गैरेज में रखे गैस सिलेंडर, कई पेट्रोल और डीजल वाली कार आग की चपेट में आ गई. इतना ही नहीं कार के पार्ट्स पुर्जा, वायरिंग, एयर क्लीनर भी जलकर राख हो गए. वहीं अगलगी की सूचना पर विद्युत विभाग के मानव बल ने ट्रांसफार्मर से लाइन काटा. जिसके बाद असरगंज थाना के फायर ब्रिगेड की टीम दमकल लेकर पहुंची. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. तब तारापुर अनुमंडल के फायर ब्रिगेड की टीम दमकल लेकर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम के रुद्रा पांडे, सूर्या कुमार, गस्ती पार्टी के एएसआई शंभू पासवान व सूरज कुमार शामिल थे. इस अगलगी में लगभग छह लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि पीड़ित अमित मंडल ने असरगंज थाना एवं अंचल में आवेदन देकर सहायता राशि की गुहार लगायी है. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो शनिवार की रात बारिश के साथ वज्रपात हुई, जिससे बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत ट्रांसफॉर्मर जला, बिजली गुल

असरगंज. शनिवार की देर संध्या आकाशीय बिजली गिरने से प्रखंड कार्यालय के समीप लगा ट्रांसफार्मर जल गया. विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भी क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को चालू नहीं किया जा सका. जिसके कारण इस ट्रांसफार्मर से जुड़े क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के घर बिजली गुल रही और लोग ऊमस भरी गर्मी से परेशान रहे. इस संबंध में कनीय अभियंता रौशन कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel