26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरियारपुर में मछली विक्रेता की गोली मारकर हत्या

बरियारपुर हटिया के समीप रविवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने महदेवा निवासी नेपाली मंडल के 25 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी

बरियारपुर.

बरियारपुर हटिया के समीप रविवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने महदेवा निवासी नेपाली मंडल के 25 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. आशीष कुमार बरियारपुर बाजार में मछली बेचने का काम करता था. आशीष स्थानीय मुखिया सरिता देवी व कुख्यात दुलो मंडल का रिश्तेदार था. बताया जाता है कि आशीष कुमार बरियारपुर हटिया से अपने घर जाने के लिए जब बीआरसी भवन के समीप पहुंचा, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधियों ने उसे घेरकर सीने में गोली मार दी, इससे आशीष वहीं ढेर हो गया. जबकि अपराधी मोटरसाइकिल से महादेव हटिया होते हुए भागने में सफल रहे. घटना की सूचना पर बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजने की तैयारी जुट गये. मृतक परिया पंचायत के मुखिया सरिता देवी के चचेरे देवर था. पुलिस के अनुसार मृतक आशीष मंडल का यूं तो कोई अपराधिक चरित्र नहीं रहा है, लेकिन वह बरियारपुर क्षेत्र के कुख्यात दोनों मंडल का रिश्तेदार है. जबकि आशीष के पिता नेपाली मंडल दोनों मंडल का बरियारपुर में कारोबार का देखरेख करता है. मृतक का चचेरा भाई मुखिया पति दुलो मंडल बरियारपुर के चर्चित दोगे हत्याकांड में फिलहाल मुंगेर जेल में बंद है. घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मृतक के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज रही है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel