26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीबारी व हत्याकांड में शामिल पांच आरोपित गिरफ्तार, दो फरार

बरियारपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोलीबारी व हत्याकांड मामले में आधे दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

बरियारपुर. बरियारपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोलीबारी व हत्याकांड मामले में आधे दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

गोलीबारी मामले में चार नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि विजयनगर गांव निवासी सुदामा देवी के घर पर पांच अपराधियों ने गोलीबारी घटना को अंजाम दिया था और जान मारने की धमकी दी थी. इस मामले में पीड़ित सुदामा देवी ने पांच अभियुक्तों को नामजद करते हुए बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें से चार अभियुक्त विजयनगर निवासी दिलीप कुमार, शिवम कुमार तथा पैरु मंडल टोला निवासी राजेश कुमार व राकेश कुमार को आठ एमएम के तीन खोखा के साथ विजयनगर गांव से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य अभियुक्त विजयनगर निवासी दयाराम मंडल उर्फ दयानंद फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इन सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

—————-

रसिकलाल मंडल हत्याकांड में एक अभियुक्त गिरफ्तार

बरियारपुर. बरियारपुर बस्ती निवासी रसिकलाल मंडल हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्त में से एक अभियुक्त विजय कुमार सहनी को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरियारपुर बस्ती निवासी सोनू कुमार ने अपने पिता रसिकलाल मंडल हत्याकांड में दो अभियुक्त मेहदी सहनी व उसके पुत्र विजय कुमार सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सोनू ने बताया था कि विजय कुमार सहनी ने बेवजह मेरे पिता को गाली-गलौज करते हुए हत्या कर दी थी और उसके पिता मेहदी सहनी ने फरसा लेकर हमलोगों को जान मारने का प्रयास किया था. ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर दोनों पिता-पुत्र फरार हुए थे और मेरी जान बच पायी थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया गया और मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel