22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Munger News: मुंगेर के टीकारामपुर दियारा में पांच अवैध मिनी गन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Munger News: मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार टीकारामपुर मखना अगरसिया बहियार में शनिवार की देर शाम पुलिस टीम ने छापेमारी कर पांच मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया. मौके पर से तीन कारीगर को गिरफ्तार किया गया. कई कारीगर भागने में सफल रहे. जिसकी पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Munger News: मुंगेर पुलिस अधीक्षक (SP) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंगा पार मखना अगरसिया बहियार में झाड़ियों के बीच बड़े पैमाने पर हथियार का निर्माण किया जा रहा है. एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह सहित पुलिस बल ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके पर से पांच मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और मिर्जापुर बरदह निवासी हथियार कारीगर मो नौसाद उर्फ भोकचू, मो शमशाद और मो शजमूल को गिरफ्तार किया.

क्या-क्या बरामद हुआ

पुलिस ने मौके पर से 5 बेस मशीन, 2 हैंड ड्रिल मशीन, 7 अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 निर्मित व 14 अर्धनिर्मित मैगजीन, 5 पिस्टल स्लाइडर सहित हथियार बनाने का औजार बरामद किया है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों गिरफ्तार कारीगर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

20Mun 3 20042025 72 C721Bha100653576
बरामद हथियार

20 पिस्टल बनाने का मिला था ठेका, प्रति पिस्टल मिलता था तीन हजार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने गंगापार टीकारामपुर मखना अगरसिया बहियार में शनिवार को मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन कर तीन कारीगरों को गिरफ्तार किया. हालांकि इस दौरान हथियार बनवाने वाला ठेकेदार व तीन अन्य कारीगर घास के जंगल का बहाना बनाकर भागने में सफल रहा. लेकिन जिसकी गिरफ्तारी हुई, उसने पूछताछ के दौरान कई रहस्यों पर से पर्दा उठाया. इसमें बताया गया ठेका पर वहां पिस्टल बनाया जा रह था और प्रति पिस्टल तीन हजार की राशि का भुगतान किया जाता था.

20 पिस्टल बनाने का मिला था ऑडर

पुलिस ने मौके पर से मिर्जापुर बरदह निवासी मो नौसाद उर्फ भोकचू, मो शमशाद और मो शजमूल उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में बताया कि वे लोग हथियार कारीगर हैं. वे ठेकेदार के लिए हथियार बनाते हैं. उसके ग्रुप में एक दर्जन हथियार कारीगर हैं. जितना हथियार बनाने का ठेका मिलता है उस हिसाब से कारीगर को लगाया जाता है. जिस ठेकेदार के लिए हथियार बना रहा था उसने 20 हथियार बनाने का ठेका दिया था.

ठेकेदार से प्रति हथियार के लिए तीन हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. हमलोग छह कारीगर मिलकर हथियार को तैयार कर रहे थे. आर्डर के हिसाब से 20 हथियारों में सात हथियार तैयार हो चुके थे, सिर्फ फिनिसिंग टच देना था. लेकिन तभी पुलिस ने रेड कर डाला.

ठेकेदार और कारीगरों की गिरफ्तारी को लेकर हो रही छापेमारी

बताया गया कि पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो वहां पर ठेकेदार भी था. लेकिन वह घास के जंगल का सहारा लेकर फरार हो गया. जबकि तीन कारीगर भी घास के जंगल का सहारा लेकर भाग गये. गिरफ्तार करीगरों ने ठेकेदार और फरार होने वाले कारीगरों का नाम व पता पुलिस को बताया. सभी मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कच्चा माल से लेकर खाना तक देता है ठेकेदार

बताया गया कि जो भी हथियार तस्कर कारीगरों को हथियार बनाने का ऑर्डर देता है. वह कारीगरों को हथियार बनाने के लिए कच्चा माल भी उपलब्ध कराता है. जबकि मशीन व उपकरण भी वह ठेकेदार देता है. इतना ही नहीं कम समय में हथियार की आपूर्ति लेने के लिए कारीगरों को खाना उपलब्ध करना ठेकेदार का काम है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में 21 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel