मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सोझी घाट के समीप मंगलवार की सुबह सीएनजी ऑटो के पलटने से उसपर सवार चार महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि खगड़िया जिले के अलौली निवासी जर्नाधन चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी अनिता देवी, अशोक यादव की 30 वर्षीय पत्नी रीता देवी, छोटू चौधरी की 25 वर्षीय रूबी देवी, गौतम चौधरी की 25 वर्षीय पत्नी कंचन देवी तथा गौतम चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र हिटलर कुमार अलौली से सीएनसी ऑटो से सिंधिया दाल खरीदने आ रहा था. ऑटो जैसे ही सोझी घाट के समीप पहुंचा. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक ने ऑटो को साइड से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हलांकि ऑटो में अन्य लोग भी सवार थे. जिसमें अलौली के पांचों को अधिक चोट आयी. जबकि शेष को आंशिक चोट आयी है. इसमें भी अनिता देवी, रीता देवी तथा हिटलर कुमार को अधिक चोट आयी. जिसका सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सभी का इलाज किया गया. जिसमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिये भर्ती कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है