मुंगेर. खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2025 के खो-खो प्रतिस्पर्धा में मुंगेर के पांच महिला-पुरुष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखायेंगे. क्योंकि मुंगेर के इन पांचों खिलाड़ियों का चयन बिहार खो-खो टीम के लिए किया गया है. खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी व खेल प्रमियों ने शुभकमानाएं दी है. बताया जाता है कि खेलों इंडिया यूथ गेम्स में बिहार स्टेट बालक-बालिका खो – खो टीम पहली बार भाग ले रही है. बिहार टीम में मुंगेर के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया. बालक वर्ग में जहां संत मैरी स्कूल संग्रामपुर के छात्र अंकित कुमार, नौवागढ़ी से विशाल कुमार और बिट्टू कुमार का चयन किया गया है. वहीं स्टेट बालिका खो- खो टीम के लिए संत मैरी स्कूल संग्रामपुर की छात्रा रिया रानी और रिया कुमारी का चयन किया गया. मुंगेर जिला के खो – खो संघ सचिव हरिमोहन सिंह ने कहा कि मुंगेर जिले के खो-खो खिलाड़ियों के लिए यह गर्व की बात है कि पांच-पांच खिलाड़ियों का चयन स्टेट टीम में हुआ है. जो अपना जलवा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दिखायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है