वियर निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास, संग्रामपुर, टेटियाबम्बर, खड़गपुर के किसानों को होगा लाभ संग्रामपुर लघु जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा बहाल करने के लिए गुरुवार को प्रखंड के कटियारी पंचायत अंतर्गत बिरजपुर स्थित दुमहाने नदी के समीप वियर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. एक करोड़ बाइस लाख पांच सौ सत्तर रुपये की लागत से बनने वाले वियर निर्माण का तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि दुमहाने के समीप वियर निर्माण किसानों की पुरानी मांग रही है. इस योजना के पूर्ण होने से सैकड़ों एकड़ भूमि में सिंचाई संभव हो पायेगी और संग्रामपुर, टेटियाबम्बर एवं हवेली खडगपुर के किसान खुशहाल होगें. इससे कृषि उत्पादन में भी किसानों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्य लघु जल संसाधन विभाग द्वारा “हर खेत तक पानी ” की दिशा में उठाया गया कदम है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काे बधाई दी और कहा कि उनकी दूरदर्शिता और किसानों के प्रति प्रतिबद्धता के फलस्वरूप ही यह कार्य संभव हो सका है. वियर निर्माण क्षेत्र के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि गंगा जी से हनुमना डैम में पानी लाने का कार्य भी जल्द शुरु होगा. मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ राकेश रंजन कुमार, विधायक प्रतनिधि विनोद मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह, पंकज सिंह, महेश पासवान, संतोष राय, शिवन यादव, सुरेश यादव, संजय मंडल, दिवाकर सिंह, पिन्टू मंडल सहित क्षेत्र के किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है