सिकटी. गेहूं तैयार करने के क्रम में थ्रेसर से निकली चिंगारी से एक परिवार के चार घर समेत अनाज, नकद, जेवरात व खलिहान में रखा गेहूं जल गया. बताया गया कि प्रखंड के भिरभिरी पंचायत स्थित डांगा टोली गांव में चतुरानंद मंडल अपना गेहूं थ्रेसिंग कर रहा था. इसी क्रम में थ्रेसर से निकली चिंगारी से आग लग गयी. जबतक लोग समझ पाते आग ने भयावह रूप ले लिया. इसमें खलिहान में रखा दो एकड़ का गेंहू समेत चार घर जल गये. दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस अगलगी में नकदी, जेवरात व अनाज समेत लगभग तीन लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण मंडल घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. अगलगी की सूचना सीओ व सिकटी पुलिस को भी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है