पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो व टोटो को किया जब्त
तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के एसएच-22 मुख्य मार्ग पर रणगांव मोड़ के समीप सोमवार को यात्रियों से भरी एक टेंपो और टोटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची तारापुर पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टोटो असरगंज की ओर से आ रहा था. तभी एक अनियंत्रित टेंपो चालक ने टोटो में सीधी टक्कर मार दी, जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया गया. जख्मी फिरोज डिमरा थाना अमरपुर के रहने वाले हैं, उसकी नाजुकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया. जबकि टोटो चालक डिमरा निवासी जुबैर, किरनपुर निवासी सलमान, जुआखर निवासी वकार अहमद का प्राथमिक उपचार किया गया और खतरे से बाहर बताया गया. घटना के बाद चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया. वहीं तारापुर पुलिस ने टेंपो व टोटो को जब्त कर लिया है. टोटो चालक जुबैर ने बताया कि सभी लोग बकरीद त्योहार को लेकर तारापुर बकरे की खरीदारी करने जा रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है