23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेगा ब्लॉक के दौरान जमालपुर में चार टर्न आउट स्विच का किया गया नवीकरण

रविवार को मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था.

जमालपुर. रविवार को मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था. इस मेगा ब्लॉक के दौरान जहां दो सीमित ऊंचाई वाले सब-वे का निर्माण कार्य पूरा किया गया. वहीं ट्रैक मेंटेनेंस एवं अन्य कार्यों को पूरा किया गया. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ डी दत्ता ने सोमवार को बताया कि मेगा ब्लॉक के दौरान नाथनगर और अकबरनगर स्टेशनों के बीच सम पार संख्या 2c के स्थान पर पहले सब-वे का निर्माण किया गया. जबकि दूसरे सब वे का निर्माण सुल्तानगंज और कल्याणपुर रोड स्टेशनों के बीच स्थित सम पार संख्या 11 के स्थान पर किया गया. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य भी पूरा किया गया. इस दौरान जमालपुर स्टेशन पर चार टर्न आउट स्विच का नवीकरण किया गया. साथ ही 12 ग्लूड जॉइंट भी बदले गए. जमालपुर से मुंगेर स्टेशनों के बीच डूमेट्रिक मशीन द्वारा 2,800 ट्रैक मीटर कार्य संपन्न किया गया. जिससे ट्रैक की गुणवत्ता में सुधार हुआ. उन्होंने बताया कि कल्याणपुर रोड से रतनपुर स्टेशनों के बीच अप लाइन पर बैलेस्ट रेगुलेटर मशीन द्वारा 6,400 ट्रैक मीटर का कार्य पूरा किया गया. इतना ही नहीं इस दौरान अभयपुर डाउन लाइन में दो सेट स्विच एक्सपेंशन जॉइंट डाले गए. साथ ही 10 एसईजी स्लीपरों का नवीकरण किया गया. जमालपुर लाइन संख्या एक पर डी-स्ट्रेसिंग कार्य पूरा किया गया. जिसमें इलास्टिक रेल क्लिप ग्रीसिंग शामिल है. इसके अतिरिक्त कल 17 वेल्डिंग ज्वाइंट भी पूरे किए गए. उन्होंने कहा कि दोनों सब-वे के निर्माण से सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में वृद्धि होगी. साथ ही रेल सड़क संपर्क में जोखिम कम होगा. जो भविष्य के संरचना सुधारो के लिए एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel