मुंगेर. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मुंगेर शाखा ने अनोखी पहल करते हुए चार वयोवृद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया. रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि डॉक्टर जिसे धरती पर दूसरा भगवान कहा जाता है. इस भाव के साथ सेवा और अपने पेशा का आपस मे सामंजस करते हुए वे कब वयोवृद्ध एवं एकाकी हो जाते हैं, उन्हें खुद पता नहीं चलता. इस भावना को समझते हुए मुंगेर रेडक्रॉस टीम ने मुंगेर के वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ किशोरी राय, डॉ अनिरुद्ध प्रसाद, डॉ रघुनाथ भगत तथा डॉ डीके सिन्हा को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया और उन्हें एहसास कराया कि उनका शहर उन्हें आज भी अपने यादों में रखा है. मौके पर चेयरमैन डॉ सुधीर कुमार, सचिव देव प्रकाश, हेमंत सिंह, शुभांकर झा, डॉ पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है