हवेली खड़गपुर. जिले में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां साइबर ठग ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रतिनिधि बताकर एक शिक्षक से 46 हजार रुपये की ठगी कर ली. मामला खड़गपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी निवासी शिक्षक मनीष कुमार के साथ हुई. इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने शिक्षक मनीष कुमार के मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रतिनिधि बनकर साइबर ठग ने कॉल किया और खुद को शिक्षक से कहा कि कार्ड से संबंधित कुछ औपचारिकताएं पूछताछ करनी है. ठग ने शिक्षक से कहा कि एक एपीके डॉउनलोड करना है, नहीं तो कार्ड बंद हो जायेगा. भरोसे में आकर शिक्षक ने मांगी गई जानकारी साझा कर दी और कुछ ही देर बाद उनके खाते से रुपए कट गया. रुपये कटने के बाद परेशान शिक्षक ने फिर उसी नंबर पर दोबारा कॉल कर रुपए काटे जाने की शिकायत की, जिसके बाद फिर साइबर फ्रॉड ने काटे गए 28 हजार रुपये वापस दिलाने का आश्वासन दिया और बताए गए तरीके को अपनाने की सलाह दी. साइबर फ्रॉड ने दूसरी बार झांसा देकर शिक्षक के अकाउंट से 18 हजार रुपये उड़ा लिया. इस प्रकार दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से शिक्षक के खाते एवं क्रेडिट कार्ड से कुल 46 हजार रुपये उड़ा लिये. इस मामले में पीड़ित शिक्षक मनीष कुमार ने तुरंत बैंक, खड़गपुर थाना और साइबर थाना को सूचना दी. गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस व प्रशासन आम जनता से बार-बार साइबर फ्रॉड से बचने और अनजान लिंक से बचने की सलाह दे रही है, बावजूद लोग साइबर ठगी के शिकार हो जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है