22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यपाल करेंगे अंग प्रदेश के गांधी बनारसी बाबू पुस्तक का विमोचन

जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त किया कि शोभायात्रा दोपहर 2 बजे निकाला जाएगा.

हवेली खड़गपुर : लोकसभा सचिवालय, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डा. रणवीर कुमार द्वारा रचित एक नई पुस्तक अंग प्रदेश के गांधी बनारसी बाबू का विमोचन आगामी 23 मार्च को पटना में किया जायेगा. मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और पुस्तक का विमोचन करेंगे. समारोह की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह करेंगे. इस दौरान डॉ रणवीर अपने विचारों और अनुभवों को साझा भी करेंगे. जानकारी देते हुए विधान पार्षद डा. समीर कुमार सिंह ने बताया कि समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथि शिरकत करेंगे. रामोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा, बैठक में बनी रणनीति तारापुर : रामोत्सव शोभा यात्रा निकाले जाने को लेकर बजरंग दल की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को उल्टा स्थान महादेव मंदिर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड संयोजक रितेश केशरी ने की. जबकि संचालन विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड सह मंत्री सुमित ने किया. बैठक में मुख्य रूप से शोभायात्रा निकालने हेतु जगह चयनित एवं रूट तय की गई. जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त किया कि शोभायात्रा दोपहर 2 बजे निकाला जाएगा. यात्रा की शुरुआत देवगांव बिहमा स्थित मुख्य हनुमान मंदिर के प्रांगण से होगी जो तारापुर बाजार, वंशीपुर, फजेलिगंज होते हुए पुनः पुरानी बाजार एवं मोहनगंज धौनी होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचेगी. मौके पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक गौतम सिंह कुशवाहा, रिशु, अनुज, प्रेम, अमित, सौरव, सुमित सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. —————————————————– पांच रुपये प्रतिकिलो कंपोस्ट देगी नगर परिषद जमालपुर : स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नगर परिषद प्रबंधन द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए एमआरएफ अर्थात मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और कंपोस्ट प्लांट पूर्ण रूपेण संचालित किया जा रहा है. स्वच्छता पदाधिकारी सोनम राज ने बताया कि बियाडा की जमीन के पीछे पहाड़ की तड़ाई में इस केंद्र का सफलतापूर्वक परिचालन किया जा रहा है. अबतक नगर परिषद द्वारा 6 क्विंटल जैविक खाद का उत्पादन किया जा चुका है. जिसमें से एक क्विंटल जैविक खाद की बिक्री कर नगर परिषद ने पांच हजार रुपए राजस्व की भी प्राप्ति की है. जबकि सूखा कचरा के बिक्री से अबतक 14 हजार रुपए के राजस्व एकत्रित किए गए हैं. उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि जो लोग अपने नर्सरी या बागवानी अथवा खेत में कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करते हैं वे एमआरएफ सेंटर या नगर परिषद कार्यालय आकर संपर्क कर सकते हैं. उन्हें पांच रुपये प्रतिकिलो की दर से कंपोस्ट खाद दिया जायेगा. —————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel