22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़गपुर की खोई अस्मिता को प्रतिस्थापित करने के लिए होगा आमसभा

नगर के संत टोला स्थित जन चेतना संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को संघ के अध्यक्ष प्रणव कुमार सिट्टू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

हवेली खड़गपुर. नगर के संत टोला स्थित जन चेतना संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को संघ के अध्यक्ष प्रणव कुमार सिट्टू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. संचालन कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश ने किया. बैठक में खड़गपुर की खोई अस्मिता को प्रतिस्थापित करने के लिए आगामी 30 मई को नगर के आरएसके उच्च विद्यालय में आमसभा करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 30 मांगों पर चर्चा की गयी. आमसभा में खड़गपुर से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया. साथ ही 30 सूत्री मांगों के तहत खड़गपुर को जिला बनाने, विधानसभा बनाने, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना, शहर को अतिक्रमणमुक्त करने, बाईपास का निर्माण समेत विभिन्न जनसमस्याओं के सामाधान और वाजिब हकों के लिए संघर्ष का ऐलान किया गया. सदस्यों ने एकजुट होकर खड़गपुर जन चेतना संघर्ष समिति के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने और उसकी मजबूती पर विशेष जोर दिया. बैठक में रामप्रीत प्रसाद, दशरथ सिंह, मनोज कुमार रघु, महेंद्र सिंह, शिशिर कुमार सिंह, भरत भूषण राही, गोरेलाल मंडल, हीरा अंसारी, ईशु यादव, दिलजीत सिंह, धर्मराज सिंह, अकील अख्तर, उदय भगत, रामदुलार सिंह, मदन जी सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel