तारापुर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की एक विशेष बैठक रविवार को तारापुर में हुई. अनुमंडल अध्यक्ष हरेकृष्ण वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारियों ने शिरकत किया. जबकि मुख्य अतिथि के रुप में प्रमंडलीय अध्यक्ष अरबिन्द कुमार सिन्हा एवं विशिष्ठ अतिथि प्रमंडलीय उपाध्यक्ष उमाशंकर मौजूद थे. बैठक में संगठन के भविष्य की दिशा और विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. साथ ही नए सदस्यों को जोड़ने और विभिन्न क्षेत्रों में संगठन की पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया गया. साथ ही संगठन के उद्देश्यों और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने, नए अवसरों की तलाश और संगठन के संसाधनों का बेहतर उपयोग करने पर चर्चा की गई. जिससे संगठन की विकास दर में वृद्धि हो सके. प्रमंडलीय अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिससे अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़कर और प्रभावी बनाया जा सके. यह भी निर्णय लिया गया कि आर्थिक रुप से कमजोर वैसे छात्र जो शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं वैसे छात्रो को चिन्हित कर उन्हें सहायता पहुचांई जाय. संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि चित्रांश परिवार के बच्चे यदि किसी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं उन्हें सम्मानित किया जायेगा. मौके पर अनुमंडल महासचिव संजय कुमार, तारा देवी, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार दास, ओंकार वर्मा, डा. चन्द्रशेखर वर्मा, मनोज वर्मा, केशव आनंद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है