26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लाखों रुपये के समान की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

चोर इतना शातिर था कि सीसी टीवी क्षतिग्रस्त कर उसके डीवीआर को अपने साथ ले गया.

हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के यूको बैंक के समीप गुरुवार की देर रात एक इलेक्ट्राॅनिक दुकान में दुस्साहसी चोरों ने लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह 10 बजे जब दुकानदार जब अपनी दुकान का शटर उठाया तो उसके होश उड़ गये. दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और चोरों ने एयर कंडीशन, एलईडी टीवी समेत कीमती समानों की चोरी कर ली थी. एक अनुमान के मुताबिक चोरों ने लगभग पांच लाख रुपए के समानों की चोरी की. बताया जाता है कि चोरों ने दुकान के दो शटर में एक छोटा लोहे के शटर को किसी डुप्लीकेट चाभी से खोल कर उसमें प्रवेश किया और सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया. चोर इतना शातिर था कि सीसी टीवी क्षतिग्रस्त कर उसके डीवीआर को अपने साथ ले गया. इस मामले में दुकानदार ने खड़गपुर पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इधर चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मालूम हो कि हाल के दिनों में नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग सहमे हुए हैं. विदित हो कि दो दिन पूर्व खड़गपुर के झील पथ स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय से चोरों ने बैट्री व इनवर्टर की चोरी कर ली थी. वैसे खड़गपुर में हमेशा से चोरों का आतंक रहा है और हर मामले में पुलिस मामले का उद्भेदन की बात कहती है. लेकिन कार्रवाई नहीं के बराबर होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel