21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबरन गेहूं फसल काटने का किया विरोध तो दबंगों ने मार दी गोली, हायर सेंटर रेफर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरनगर दियारा में शुक्रवार को आपराधिक तत्वों द्वारा जबरन खेत में तैयार गेहूं फसल काटने का विरोध करने पर किसान धर्मेंद्र यादव को गोली मार दी.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरनगर दियारा की घटना, पुलिस कर रही जांच

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरनगर दियारा में शुक्रवार को आपराधिक तत्वों द्वारा जबरन खेत में तैयार गेहूं फसल काटने का विरोध करने पर किसान धर्मेंद्र यादव को गोली मार दी. जिसमें वह घायल हो गया. परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. गोली जांघ में फंसे रहने और अस्पताल में सर्जन नहीं रहने के कारण घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि रामाशीष यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव बुधवार की सुबह जाफर नगर दियारा अपने चचेरे भाई के साथ खेत में लगे गेहूं की फसल देखने के लिए गया. जब वह खेत पर पहुंचा तो कुछ लोग उसके खेत में गेहूं की फसल को काट रहे थे, जिसका उसने विरोध किया तो लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली धर्मेंद्र के दाहिने पैर के जांघ में लग गयी. गोली लगते ही वह खेत में ही गिर पड़ा. गोली की आवाज पर जब तक गांव वाले व उसके परिजन पहुंचे तो फसल काट रहे लोग फरार हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि युवक के जांघ में गोली लगी है जो जांघ में ही फंसी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

डेढ़ बीघा में लगी गेहूं की फसल को लेकर चली गोली

घायल धर्मेंद्र ने बताया कि वह खेती-किसानी करता है और उसने अपने चाचा के डेढ़ बीघा जमीन पर गेहूं का फसल लगाया था. जिसकी एक-दो रोज में कटनी करनी थी. लेकिन शुक्रवार को जब हम खेत पर पहुंचे तो देखा मेरे खेत में तैयार गेहूं की फसल को गंगा नगर लालदरवाजा के कुछ दबंग लोग काट रहे थे. जब विरोध किया तो उनलोगों ने गोलीबारी कर दी. पांच-छह राउंड फायरिंग की. जिसमें एक गोली उसे लगी और वह घायल हो गया.

फसल काटने के विवाद में हुई गोलीबारी में धर्मेंद्र यादव नामक घायल हो गया, जिसका हाल जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. लेकिन घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर करने पर परिजन उसे बाहर लेकर चले गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

अभिषेक आनंद, सदर एसडीपीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel