27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवविवाहिता हत्याकांड में मृतका की गोतनी, ससुर व नंदोई गिरफ्तार

बीते 10 मार्च को असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शौचालय की टंकी में छिपा दिया था.

बीते 10 मार्च को ससुरालवालों ने विवाहिता की हत्या कर शौचालय की टंकी में फेंक दिया था असरगंज. बीते 10 मार्च को असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शौचालय की टंकी में छिपा दिया था. इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर असरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और सभी आरोपित फरार चल रहे थे. शुक्रवार को असरगंज पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि अमीषा भारती हत्याकांड में फरार चल रहे वीरेंद्र सिंह उर्फ रविंद्र सिंह को कजरेली थाना क्षेत्र के गोष्टी से गिरफ्तार किया गया, जबकि बासुकी सिंह की पत्नी सोनी देवी, नंदकिशोर सिंह को सजुआ गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त मृतका की गोतनी, ससुर व नंदोई है. मालूम हो कि बीते 10 मार्च को थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर नवविवाहिता अमीषा भारती की हत्या कर दी गयी थी एवं साक्ष्य छिपाने के लिए शव को घर के पीछे शौचालय की टंकी में बंद कर दिया गया था. इस मामले में बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी मृतका के पिता अशोक कुमार सिंह के आवेदन पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें मुख्य आरोपित मृतका के पति आशीष कुमार व आशीष की मां क्रांति देवी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. मालूम हो कि अमीषा की शादी दो वर्ष पूर्व सजुआ के पश्चिम कुशवाहा टोला निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र आशीष कुमार के साथ प्रेम विवाह हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी और दहेज नहीं देने पर विवाहिता की हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel