21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर काली पट्टी बांध सरकारी कर्मियों ने किया प्रदर्शन

सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर संगठन के नेताओं और स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदर्शन किया

मुंगेर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम एवं महासंघ, गोपगुट के आह्वान पर मंगलवार को ओपीएस की मांग को लेकर एनपीएस और यूपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया. इस दौरान समाहरणालय से जिले के विभिन्न कार्यालयों शिक्षा, स्वास्थ्य, सर्वे चकबंदी, सिंचाई, जिला भविष्य निधि, सहकारिता विभाग सहित तमाम प्रखंडों में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर अपने कार्यस्थल पर सरकारी कार्यों को करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. महासंघ गोपगुट के अध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह एवं सचिव रंजन कुमार के नेतृत्व में सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर संगठन के नेताओं और स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदर्शन किया. सभी ने एनपीएस-यूपीएस वापस लो, पुरानी पेंशन लागू करो का काली पट्टी बांध कर अपनी मांगो के समर्थन में सरकार विरोधी नारे लगाये. उन्होंने एनपीएस-यूपीएस वापस लेते हुए बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन स्कीम को हुबहू लागू करने की मांग सरकार से की. संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार अपना वेतन, भत्ता, पेंशन बढ़ा रही है. किंतु 30- 35 वर्षो तक देश की सेवा, जनता की सेवा करने वाले शिक्षक, कर्मचारी,पदाधिकारी के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया गया है. जिसका जवाब आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में दिया जायेगा. उन्होंने 1 मई 2025 को जंतर मंतर दिल्ली में होने वाले महाधरना में भारी संख्या में भाग लेने की अपील शिक्षक, कर्मचारियों औरपदाधिकारियों से किया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की नेत्री गीता देवी, संचिता कुमारी, रश्मि कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी, चिकित्सा संघ के नेता जितेंद्र सिंह, विनय कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इधर सहकारिता विभाग के मुख्य गेट पर भी वहां के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मधुलिका, राजेश कुमार पासवान, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel