27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की बैठक में सरकार के नीति का किया विरोध

स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मियों में पुरानी पेंशन को लेकर उत्साह दिखाया.

मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की जिला इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता महासंघ गोपगुट के जिला सचिव रंजन कुमार और एनएमओपीएस के संयोजक वीरेंद्र पासवान ने की. बैठक में समाहरणालय, स्वास्थ्य, शिक्षा, शिक्षक संगठनों और बिजली विभाग के कर्मियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय संयोजक प्रेमसागर ने कहा कि सरकारें वेतन और भत्ते बढ़ाने में एकजुट हैं, लेकिन पुरानी पेंशन देने में आर्थिक तंगी का बहाना बनाती हैं. उन्होंने पूरे बिहार में संगठन को मजबूत कर आंदोलन तेज करने की बात कही. स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मियों में पुरानी पेंशन को लेकर उत्साह दिखाया. संचिता कुमारी और संगीता कुमारी ने महिला कर्मियों से आगे आने की अपील की. महासंघ गोपगुट के अध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने पुरानी पेंशन को कर्मचारियों और शिक्षकों का मौलिक अधिकार बताया. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह चुनावी वर्ष निर्णायक है. कर्मचारियों और शिक्षकों को जाति-धर्म से ऊपर उठकर संगठित होना होगा. आंदोलन की रणनीति बनानी होगी. बैठक में संगठन को नए तरीके से जिला कमेटी के गठन का विचार रखा गया. शिक्षक नेता परशुराम सिंह को नए शिक्षकों को संगठन से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई. मौके पर मो. रिजवान उर रहमान, गीता देवी, ज्योति कुमारी, रश्मि प्रिय, नीतू कुमारी, सुरेश कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel