23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान जगन्नाथ की निकली भव्य रथ यात्रा, श्रद्धा व भक्ति के साथ श्रद्धालुओं ने खींचा

मुंगेर शहर के बड़ा महावीर मंदिर व कष्टहरणी घाट स्थित मंदिर से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

मुंगेर. मुंगेर शहर के बड़ा महावीर मंदिर व कष्टहरणी घाट स्थित मंदिर से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ का रथ को खींचा. बड़ा महावीर स्थान के महंत घनश्याम दास के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. महापौर कुमकुम देवी, भाजपा नेता राजेश जैन, डॉ पंकज कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भगवान जगन्नाथ के इस रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं के बीच होड़ लगी रही. वहीं दूसरी ओर रथ यात्राा में पारंपरिक वेशभूषा में युवतियां शामिल हुई, जो लाल, गुलाबी, भगवा रंग की साड़ी तथा पगड़ी पहने हुए थी. इधर कष्टहरणी घाट स्थित मंदिर से महंत देवनायक दास के नेतृत्व में रथयात्रा निकाली. दोनों जगह से निकली रथ यात्रा शहर का भ्रमण किया और पुन: मंदिर पहुंच कर कर समाप्त हुआ. विदित हो कि रथ खींचने को लेकर श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही. क्योंकि रथ को खींचना पुण्यदायक माना गया है. मान्यता है कि रथ खींचने से दुखों का नाश होता है और मनोकामना पूरी होती है. मौके पर प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव, अमरनाथ प्रसाद ललन, शंभूशरण राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel