मुंगेर. शामपुर थाना क्षेत्र के शामपुर गांव में जमीन व संपत्ति विवाद में बीरेंद्र कुमार सिंह के घर पर सोमवार की सुबह उसके छोटे भाई ने ही अपने समर्थक के साथ हमला कर मारपीट की. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. पीड़ित पक्ष सुरक्षा की गुहार लगाने शामपुर थाना पहुंचे. जहां से डायल-112 की पुलिस टीम अपनी सुरक्षा में सभी को इलाज के लिए खड़गपुर सीएचसी ले गये. जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायल 54 वर्षीय बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ नासिक में रहते है. पिछले दिनों उनकी बहन गीता सिंह की मौत हो गयी थी. जिसके श्राद्धक्रम में भाग लेने के लिए पूरे परिवार के साथ बांका आये थे. श्राद्धक्रम खत्म होने पर घर देखने के लिए रविवार की शाम घर आ गये. सोमवार की सुबह सभी लोग घर में बैठ कर बात कर रहे थे. तभी जदयू के युवा जिलाध्यक्ष सह उसके छोटे भाई राजीव कुमार सिंह अपने साथ 20-25 लोगों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर आया और मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें मेरा सर फट गया और उंगली जख्मी हो गया. जबकि मेरी पत्नी अर्चना सिंह का आंख के ऊपर फट गया. जबकि मेरी भाभी शोभा सिंह, भतीजा हेमंत देव कुमार, आकाश देव कुमार सिंह घायल हो गये. परिजनों ने बताया कि हमलोग सुरक्षा की गुहार लगाने शामपुर थाना पहुंचे. जहां से बरियारपुर पीएचसी इलाज के लिए भेज दिया गया. बरियारपुर पीएचसी में प्राथमिकी उपचार कर कहा गया कि आपलोग खड़गपुर सीएचसी जाए, वहीं इलाज कराये. जिसके बाद फिर सभी जख्मी को लेकर शामपुर थाना गये. जहां से पुलिस की सुरक्षा में हमलोगों को खड़गपुर सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया. वहां से सीटी स्कैन व बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मारपीट में घायल लोग थाने आये थे, जिसे डायल-112 की टीम इलाज के लिए ले गयी. सभी लोग इलाज करवा रहे हैं. आवेदन मिलने अथवा फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.अभिषेक कुमार, शामपुर थानाध्यक्षB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है