राजद के नगर अध्यक्ष बने प्रवीण
हवेली खड़गपुर : नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को खड़गपुर राजद इकाई के अध्यक्ष का चुनाव कराया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार बिंद तथा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भूदेव दास की अध्यक्षता में प्रत्येक वार्ड से एक-एक डेलीगेट मेंबर द्वारा नगर अध्यक्ष के लिए प्रवीण कुमार का नाम प्रस्तावित किया गया. सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने 2025 से 2028 तक के लिए प्रवीण कुमार को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया. मौके पर जिला प्रवक्ता अभिमन्यु कुमार यादव, अंकित यादव, धीरज यादव, सोनू यादव, राजीव कुमार, संजय यादव, धीरज मांझी, बालेश्वर सिंह, विनोद तांती, मो. हीरा अंसारी, अभिषेक दास, श्याम सुंदर दास, नीतीश कुमार सहित वार्ड अध्यक्ष एवं राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.—————————————————–
मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मामले में बैजलपुर गांव के वार्ड नंबर चार निवासी रामजी सिंह ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैजलपुर गांव निवासी मनीष कुमार, रत्नेश कुमार तथा रत्नेश कुमार की पत्नी डोली देवी को नामजद किया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
———————————————संकीर्तन का विधायक ने किया उद्घाटन
असरगंज. अमैया पंचायत के बड़ी मंगरप्पा काली स्थान परिसर में रविवार को 48 घंटे का संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन तारापुर विधायक राजीव सिंह ने फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से समाज में भाईचारा एवं प्रेम बढ़ता है. इससे पूर्व कीर्तन मंडली के सदस्यों ने गांव का भ्रमण किया और जगह-जगह झंडा लगाया. संकीर्तन स्थल पर जय श्री राम, हरे राम हरे कृष्ण के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि नरसिंह सिंह, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर यादव, पूर्व मुखिया बृजेश सिंह, पूर्व उपमुखिया सदानंद सिंह, प्रहलाद सिंह, रामबरन बिंद, इंस्पेक्टर सोनू सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है