25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से संचालित कर रहा था शराब कारोबार, पुलिस ने 44 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने के लिए मुंगेर पुलिस सक्रिय है और लगातार शराब निर्माण, तस्करी व खरीद-बिक्री के खिलाफ छापेमारी कर रही है

मुंगेर मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम सुतुरखाना में छापेमारी कर 44 लीटर विदेशी शराब बरामद किया तथा कारोबारी आकाश कुमार को भी गिफ्तार किया है. वह अपने घर से ही शराब कारोबार को संचालित कर रहा था. गिरफ्तार कारोबारी को मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि आकाश कुमार अपने घर से शराब का कारोबार संचालित कर रहा है. जिसने भारी मात्रा में शराब का भंडारण कर रखा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आकाश के घर पर छापेमारी की तथा घर के छत पर छिपा कर रखा गया 44 लीटर वदेशी शराब बरामद किया. इस मामले में आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके विरुद्ध थाने में सांसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में उपस्थापन उपरांत जेल भेज दिया गया. एसपी ने कहा कि मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने के लिए मुंगेर पुलिस सक्रिय है और लगातार शराब निर्माण, तस्करी व खरीद-बिक्री के खिलाफ छापेमारी कर रही है. उसमें सफलता भी पुलिस को मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel