27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य विभाग जुलाई को मनाएगा एंटी डेंगू माह

जिला स्वास्थ्य विभाग जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाएगा. इस दौरान पूरे माह डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

मुंगेर. जिला स्वास्थ्य विभाग जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाएगा. इस दौरान पूरे माह डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी सह जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ राम प्रवेश प्रसाद ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि एंटी डेंगू माह के दौरान मच्छर प्रजनन वाले स्थलों को चिन्हित कर प्रजनन रोकने के उपाय के बारे में लोगों को जागरूक करना, दिन में मच्छर से बचाव के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही लोगों को पानी टंकी तथा घरों के अंदर जमा साफ पानी के बर्तनों को ढंक कर रखने, एयरकूलर व घर के आसपास गड्ढा सहित कहीं भी पानी जमा नहीं होने देने के प्रति जागरूक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालयों में डेंगू आधारित क्विज, लेखन जैसे विशेष गतिविधियों का आयोजन कराया जाएगा. डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव संबंधी बैनर एवं पम्पलेट आमजनों को वितरित किया जायेगा. इसके अलावे आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी के माध्यम से ग्राम स्तर पर जनसमुदाय को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किए जाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel