25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 4 जून को आयेंगे मुंगेर, 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन का करेंगे शिलान्यास

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 4 जून को मुंगेर आयेंगे. जहां स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल में बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जिले के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

सदर अस्पताल में 32.5 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल का करेंगे निरीक्षण

मुंगेर. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 4 जून को मुंगेर आयेंगे. जहां स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल में बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जिले के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेज दिया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है.

स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सीएस को पत्र भेजा है. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के आगमन तथा उनके प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गयी है. सीएस डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री 4 जून को पटना, बेगूसराय तथा खगड़िया में विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रमों के बाद खगड़िया के मानसी से शाम में मुंगेर आयेंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे वे मॉडल अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण करेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जिले के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री रात्रि विश्राम मुंगेर में ही करेंगे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है. हालांकि, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण कार्य का शुभारंभ 11 स्थानों पर होना है. ऐसे में मुंगेर में ही एक स्थल पर शिलान्यास कार्य को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. हालांकि, इसके लिये अबतक स्थल निर्धारित नहीं हो पाया है.

11 एचडब्लूसी का निर्माण का करेंगे शुभारंभ

जिले के जिन 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये बीएमएसआईसीएल द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर्ण की गयी है. उसमें जमालपुर का एक, तारापुर का एक, संग्रामपुर का दो तथा हवेली खड़गपुर का 8 एचडब्लूसी शामिल है. वहीं बीएमएसआईसीएल द्वारा प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण 8.40 लाख की लागत से किया जायेगा. जिसके निर्माण कार्य का शिलान्यास 4 जून को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे. जिसमें हवेली खड़गपुर का एचडब्लूसी जमघट, खरिया, शिवपुर लोगांय, दरियापुर, शामपुर, बिलिया, बहादुरा, संग्रामपुर का एचडब्लूसी भिखंडी, जाला, तारापुर का एचडबलूसी विषय तथा जमालपुर का एचडब्लूसी कालारामपुर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel